हल्द्वानी : : जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विगत दिनों नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से लेकर 40 तक चार जनसुनवाईयों में जनता द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वह स्वयं शिकायतकर्ताओं से भी बात कर समस्याओं के निस्तारण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगी।
कैंप कार्यालय में शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह में नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से लेकर 40 तक अब तक हुई चार जनसुनवाई में समस्याओं के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की। जनसुनवाई में आई समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने नगर निगम को 144 समस्याओं के निस्तारण करने, सिटी मजिस्ट्रेट को 30 समस्याओं के समाधान करने, उप जिलाधिकारी को 34 समस्याओं के समाधान करने, और लोक निर्माण विभाग को 13 समस्याओं के समाधान करने, और यूपीसीएल को 9 समस्याओं के समाधान किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन सभी समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक ली। सभी अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में आई समस्याओं को संबंधित विभाग जल्द से जल्द पूरा करें और शिकायतकर्ताओं से बातचीत करते हुए समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों को लेकर स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर बनाए जाने के निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानीय स्तर पर ऐप तैयार किया गया है। जिसको जल्द प्रभावी बनाया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर एप का पहले ट्रायल कर लें जिससे कि यदि कोई समस्या हो तो उसे इस हेल्प डेस्क को जनता के लिए शुरू करने से पहले ही उसे ठीक कर लिया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जिस वार्ड से स्ट्रीट लाइट ठीक करने की शिकायत आती है तो टीम केवल इस लोकेशन पर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर कर वापस आ रही है जबकि उसे उसे क्षेत्र के आसपास के सभी लाइटों को ठीक करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत दिनों प्राधिकरण ने 128 लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था अपनाने के लिए नोटिस दिया गया था। इस पर पेयजल संस्थान के अधिकारी उन व्यावसायिक भवनों को चिन्हित करें जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्थाओं को नहीं अपना रहे हैं। इसके अलावा शहर में व्यावसायिक कनेक्शन की भी जांच की जाए। जिससे वर्षा जल संरक्षण की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में समाधान के लिए कई प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए थे उन सभी प्रस्तावों को बनाकर सोमवार तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेंगे।