हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर अचानक दुकानों की छत पर पड़े सूखे पत्तों और गत्ते के डिब्बों आदि में आग लग गई। धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती जा रही थी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। एफएसओ मनिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दमकल कार्यालय में मंगलपड़ाव क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान विक्री दुकानों की छत पर आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि आग दुकानों की छत पर पड़े सूखे पत्तों, कबाड़, गत्तों के डिब्बों, कूड़े आदि में लगी थी। आग फैलने से पहले ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में छत के पास से जा रही विद्युत लाइन में शॉर्ट-सर्किट होने और चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024