कुमाऊं के सबसे बडे कॉलेज M.B.P.G कालेज” को भाजपा के द्वारा राजनैतिक अखाड़े के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है- राहुल

हल्द्वानी

जिलाध्यक्ष कांग्रेस नैनीताल राहुल छिमवाल ने “कुमाऊं के सबसे बडे कॉलेज M.B.P.G कालेज” को भाजपा के द्वारा राजनैतिक अखाड़े के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगा , श्री छिमवाल ने कहाँ कि आज कॉलेज में परीक्षाये थी , वही दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन द्वारा भाजपा के एक अनुषांगिक संगठन को राजनीतिक प्रोग्राम की परमिशन दी जाना बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है ।

परीक्षा के लिये जिस माहौल की आवश्यकता होती है , एक राजनीतिक प्रोग्राम जहाँ तमाम शोर-शराबा , ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ , विद्यार्थियों ने कैसे परीक्षा दी होगी , कल्पना की जा सकती है । इससे पता चलता है कि भाजपा छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति कितनी गम्भीर है ,

आखिर भाजपा क्या चाहती , क्या इन लोगो को कार्यक्रम के लिए कही अन्य जगह नही मिलती है । राहुल छिमवाल ने कहां कि वे खुद इस महाविद्यालय के विभिन्न पदों में रहे , ऐसा माहौल कभी नही देखा , महाविद्यालय व शिक्षकों की गरिमा हमेशा ध्यान रखा जाता था छात्र हित सर्वोपरि होता था ।कॉलेज का इस्तेमाल , छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुऐ भाजपा अपने राजनैतिक हित साधने के लिये कर रही है । महाविद्यालय प्रशासन पूर्ण रूप से सरकार के दबाव में काम कर रहा है । ऐसा आज ही नही विगत काफी समय से देखा जा रहा है ।

उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को चेताते हुये कहाँ कि दुबारा अगर छात्र छात्राओं के हितों की अनदेखी हुई या भाजपा सरकार के दबाब में ऐसे कार्यक्रम हुये तो इसका विरोध किया जायेगा व उग्र आंदोलन किया जायेगा ।

 

Ad

सम्बंधित खबरें