वनाग्नि पर फायर सर्विस की टीम ने पाया काबू

रुद्रप्रयाग। आज अपराह्न में फायर स्टेशन रतूड़ा रुद्रप्रयाग में सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी तहसील के निकट जंगल व झाड़ियों में आग लगी है सहायतार्थ फायर यूनिट को घटनास्थल पर भेजें। इस सूचना पर फायर सर्विस यूनिट गुलाबराय एवं 01 फायर यूनिट फायर स्टेशन रतूड़ा से तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई पहुंच कर देखा कि आग पुरानी तहसील गुलाबराय के समीप जंगल में लगी थी जो तेजी से आवासीय भवनों की ओर बढ़ रही थी जिसे दोनो फायर सर्विस यूनिट द्वारा सयुंक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए एमएफई से एक हौज पाइप तथा मिनी हाई प्रेशर से होज रील की सहायता से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। जिससे आवासीय भवनों को सुरक्षित किया गया। घटनास्थल पर आग बुझाने हेतु वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं डीडीआरफ की टीम भी मौजूद थी जिनके द्वारा भी अग्निशमन कार्य में सहयोग किया गया। आग से कोई जनहानि घटित नहीं हुई। अग्निशमन कार्य के उपरान्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणनाथ सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों से अग्निकांड की सूचना पर फायर सर्विस की यूनिट को तत्काल सूचित करने हेतु बताया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें