पहले ही बदला था कांग्रेस का स्वरूप, अब इंडियन नेशनल के बजाय इंडियन करप्शन पार्टी : भट्ट

मोदी की गारंटी है कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचने वाला : भट्ट

 

पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए ऑल टाइम रिकॉर्ड बना रहे हैं कांग्रेसी

देहरादून 10 दिसंबर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सांसद के पास 300 करोड़ के काला धन की बरामदगी पर तंज कसते हुए कहा कि उसका स्वरूप पहले ही बदल चुका था और उसकी पहचान इंडियन नेशनल कांग्रेस के बजाय इंडियन करप्ट कांग्रेस हो गयी है। कांग्रेस करप्शन के अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए ऑल टाइम रिकॉर्ड बना रहे हैं । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष किया कि एक बार फिर साबित हुआ, कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ है । कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पकड़े गए नोटो के अंबार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस का असली करप्शन वाला चेहरा बताया है। उन्होंने तंज किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब भी उनके नेताओं के पास काले धन की बरामदगी होती थी और आज सत्ता से लगभग दूर होने के बाद भी उनके ही नेताओं के पास ही नोटों की टकसाल मिल रही है । भ्रष्टाचार में सिर तक डूबी कांग्रेस के नेता, काली कमाई में लगातार अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड रहे हैं। उनके सांसद के पास से लगभग तीन सौ करोड़ से भी अधिक कैश की बरमादगी होना आजाद भारत के इतिहास में सबसे अधिक है और अभी तो बरामदगी व गिनती जारी है। यदि उनके एक सांसद पर इतनी काला धन है तो उनकी पार्टी के सभी सांसदों पर कितना होगा । स्पष्ट नजर आ रहा है कि यह सब उनकी शह पर ही किया जा रहा है। श्री भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस करप्शन का दूसरा नाम है, लिहाजा जहां इनकी सरकार या सांसद या नेता हों वहां काले धन का जखीरा मिलना तय है।

Ad

सम्बंधित खबरें