हल्द्वानी। विकास की देवी स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके माध्यम से उनके कामों को याद किया गया। बता दें कि पूर्व काबीना मंत्री एवं शहर विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश का आज ही के दिन 2021 में निधन हो गया था। उनके निधन से उत्तराखंड स्तंभ रह गया था। गुरूवार को डॉ. इंदिरा की तृतीय पुण्य तिथि पर नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर पहुंचे तमाम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही उत्तराखंड राज्य और खासतौर पर हल्द्वानी शहर के लिए किए गए कार्यों को याद किया। वक्ताओें ने कहा कि डा. इंदिरा ने शहर के विकास में अतुलनीय योगदान दिया। कहा कि इंदिरा हृदयेश मजबूत नेतृत्व करने वाली नेता थी, जो किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटती थी। उन्होंने हल्द्वानी को विकसित करने में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, जिसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, डॉ इंदिरा हृदयेश के पुत्र व विधायक सुमित हृदयेश समेत कांग्रेस पार्टी के कई विधायक एवं नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024