तेज रफ्तार डंपर ने टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।

देहरादून के डोईवाला स्थित लच्छीवाला के टोल टैक्स पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई देता है कि हादसे से पहले सब कुछ सामान्य था। अचानक, एक तेज रफ्तार डंपर ने टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए, जिससे दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को पीछे से टक्कर मारी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखचे उड़ गए और डंपर के नीचे आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर डंपर के नीचे फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।इस दुर्घटना के बाद टोल टैक्स पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे से सामने आए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह डंपर ने गाड़ियों को कुचल दिया। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखता है कि डंपर ने लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए आगे बढ़ाया, और इस दौरान दो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।

Ad

सम्बंधित खबरें