देहरादून: शहर के मोहब्बेवाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए भीतर जा घुसा। हादसे में शोरूम में खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में चलते हुए सीधे कार शोरूम की दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शोरूम की बाउंड्री वॉल टूट गई और ट्रक अंदर तक घुस गया।
गनीमत यह रही कि घटना के समय शोरूम बंद था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। शोरूम संचालक ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है।
