हल्द्वानी में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा इस मामले में सेवानिवृत्त फौजी गिरफ़्तार

हल्द्वानी में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सेवानिवृत्त फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि भूपेंद्र सिंह, जो मूलतः बंगापानी मुनस्यारी पिथौरागढ़ का निवासी है, ने आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद एक आपराधिक रास्ते पर कदम रखा। उसे आर्मी से सेवानिवृत्ति के समय 28 लाख रुपये मिले थे, जिन्हें उसने शेयर मार्केट में निवेश किया। शेयर मार्केट में पैसा डूबने के बाद उसने अपनी पत्नी के जेवर भी बेच दिए और उस रकम को भी शेयर मार्केट में निवेश किया, जो भी डूब गई। इस वजह से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और बच्चों के साथ पिथौरागढ़ चली गई।

 

अकेले रह जाने के बाद भूपेंद्र ने लूटपाट का सिलसिला शुरू कर दिया। उसने मुखानी थानाक्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार में 3 और 28 अगस्त को दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन लूटी। महिलाओं से पूछताछ के बहाने उन्हें रोकता और फिर चेन लूटकर फरार हो जाता।

 

लूटपाट के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए भूपेंद्र ने मास्क और बिग का उपयोग किया। उसने भट्ट कालोनी चौराहे से एक स्कूटी भी चुराई थी, जिसका नम्बर प्लेट उसने डिग्गी में छिपा दिया था।

 

पुलिस ने 800 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार की ओर जाने वाली कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की स्कूटी, नम्बर प्लेट और लूटी गई दो चेन बरामद की गई हैं। इस ऑपरेशन में मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी, एसआई बलवंत कम्बोज, एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, रविन्द्र खाती, इसरार और धीरज सुगड़ा शामिल थे।

Ad

सम्बंधित खबरें