नाबालिक का अपहरणकर्ता आया पुलिस की गिरफ्त में* *अपहर्ता नाबालिक को किया सकुशल बरामद*

हरिद्वार

दिनांक 28.12.2024 को वादी निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा थाना पथरी पर आकर एक तहरीर आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा वादी की नाबालिक लड़की को घर से भगा ले जाने के संबंध में लाकर दाखिल की।

तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार थाना पथरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी व नाबालिक लड़की की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पतारसी -सुरागरसी करते हुए दिनांक 14/1/2025 को सूचना पर ग्राम बहादुरपुर जट से आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र से पकड़ा गया।

व अपहर्ता नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
1-उ.नि.शाहिदा परवीन
2-कां0सुशील कुमार
3-कां0 जितेन्द्र पुंडीर

Ad

सम्बंधित खबरें