लालकुआं पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में 01 अवैध देशी तमंचा, एक कारतूस 315 बोर एवम 01 चाकू के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार*

निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु नैनीताल पुलिस की सघन चैकिंग अभियान जारी*

 

हल्द्वानी

*प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

*प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *दिनेश चंद्र फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान *विवेक वर्मा पुत्र पूरनलाल वर्मा* निवासी दुर्गापालपुर मोतीराम थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष को सिंगल फार्म हल्दु चोड़ के पास *01 अवैध देशी तमंचा मय एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार* किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
2- कांस्टेबल गुरमेज सिंह
3- कांस्टेबल अनिल शर्मा

2- चैकिंग के दौरान *नवल फुलारा पुत्र स्व0 हरिश्चंद्र फुलारा* निवासी जग्गी बंगर थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष को रेलवे फाटक बेरीपड़ाव के पास *एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार* किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
2- कांस्टेबल गुरमेज सिंह
3- कांस्टेबल अनिल शर्मा
4 कांस्टेबल मनीष कुमार

Ad

सम्बंधित खबरें