गुलदार जो बच्चों को निवाला बन रहा था, आखिरकार श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में विगत दिनों से एक नरभक्षी गुलदार ने छोटे बच्चों को निवाला बनाया था ,जिसको देखते हुए गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट हरकत में आई और उन्होंने शीघ्र ही श्रीनगर के अलग-अलग जगह पर पिंजरे लगाए,जिसमें आज एक गुलदार जो बच्चों को निवाला बन रहा था, आखिरकार श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया है।

आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पहले एक सूरज नाम के लड़के तथा श्रीकोट में 4 वर्षीय अधीरा नाम की बालिका जो आंगन में खेल रही थी,गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था।

जिसको देखते हुए वन विभाग शीघ्र हरकत में आई और अलग-अलग जगह पर वन विभाग की टीम ने पिंजरे लगाया, आज सुबह ही एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।

वही गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के प्रभागीय वनाअधिकारी (डीएफओ) स्वप्निल अनिरुद्ध का कहना है कि उक्त गुलदार को शीघ्र नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा।

डी एफ ओ गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट पौड़ी का कहना है कि इस बार जंगलों में दावानल अधिक होने से जंगली जानवर शहर की तरफ आ रहे हैं, जिससे सभी जनमानस अपनी सुरक्षा स्वयं करें,एवं अपने छोटे बच्चों को अधिक देर तक बाहर न छोड़ें।

Ad

सम्बंधित खबरें