नाई की दुकान में काम करने वाला शख्स 10वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

रायवाला में एक नाई की दुकान में काम करने वाला शख्स 10वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। प्रतीतनगर में बिजलीघर के नजदीक संचालित दुकान में काम करने वाले युवक के खिलाफ छात्रा के पिता ने शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 15 अक्तूबर को घर से सुबह नौ बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो अनहोनी की आशंका हुई। आसपास खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि एक युवक बेटी को बाइक पर बैठा कर ले जा रहा है। उसकी पहचान बिजलीघर के पास नाई के दुकान में काम करने वाले के रूप में हुई। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग छात्रा की बरामदगी को पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें