विवाहिता का आरोप उसका पति उसके नाम से फेक आईडी बनाकर समाज में उसकी छवि खराब कर रहा है।

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतौली गांव की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि उसके पति ने विवाद के बाद उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और लोगों से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके नाम से फेक आईडी बनाकर समाज में उसकी छवि खराब कर रहा है।

महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि यह घटना उनके शादी के बाद उत्पन्न विवादों के दौरान हुई, जो अब न्यायालय में चल रहे हैं। महिला ने अपने पति पर उसके नाम से फेक आईडी बना कर अश्लील चैट करने और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया।

लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें