एमबीपीजी कॉलेज इन दिनों अराजकता का केंद्र बन गया है। एक हफ्ते में दूसरी बार छात्र गुटों में मारपीट की घटना हुई

हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज इन दिनों अराजकता का केंद्र बन गया है। एक हफ्ते में दूसरी बार छात्र गुटों में मारपीट की घटना हुई है। शनिवार को कस्तूरबा भवन और पुस्तकालय के पास दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प में छात्रसंघ के एक पदाधिकारी को बुरी तरह पीटा गया, जिसके चलते परिसर में अफरातफरी मच गई।

गौरतलब है कि घटना के दौरान छात्रसंघ के एक पदाधिकारी को घेरकर उसकी पिटाई की गई, जिससे उसके कपड़े भी फट गए। बाद में अन्य छात्र नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। छात्रों के अनुसार, यह झगड़ा एक छात्र नेता और छात्रसंघ के पदाधिकारी के बीच हुई बहस के बाद बढ़ा।

कॉलेज में इस प्रकार की घटनाओं से छात्रों में भय व्याप्त है। कई छात्रों ने कक्षाएं छोड़कर घर जाने का निर्णय लिया। इस संदर्भ में, चीफ प्राक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि पीटे गए छात्रसंघ पदाधिकारी ने किसी लिखित शिकायत नहीं दी है।

इधर प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने डीएम वंदना सिंह और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को पत्र लिखकर कॉलेज में पीएसी की तैनाती की मांग की है। प्राचार्य ने उल्लेख किया कि कुछ छात्र और पूर्व छात्र परिसर में हिंसा फैला रहे हैं, और ऐसे छात्रों पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है।

वहीं कॉलेज प्रशासन अब पूर्व छात्र नेताओं पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की योजना बना रहा है। अगर ये नेता जबरन कॉलेज में आते हैं और अराजकता फैलाते हैं, तो उनकी सूचना पुलिस और एलआईयू को दी जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें