कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

हल्द्वानी

जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ ही जनपद अन्तर्गत उद्योग संघ के प्रतिनिधियों / उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। महाप्रबन्धक, उद्योग के द्वारा अवगत कराया गया कि, उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के अन्तर्गत क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव (जनपद नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर) का आयोजन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 22  नवम्बर को रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विचार-विमर्श के दौरान हिमालय चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों द्वारा उद्योग के संचालन में आ रही समस्याओं को प्रस्तुत किया गया, जिसमें कालाढूंगी से कोटाबाग मोटर मार्ग, बजूनिया हल्दू मूसांबगर मार्ग निर्माण, सूर्या गांव सातताल- मोटर मार्ग व ग्राम हरिपुर मोतिया (बिलबाबा मन्दिर से पहले) रामपुर रोड, हल्द्वानी, कोटाबाग में स्थित इकाईयों में आ रही विद्युत की अनियमतता, मै० तेजल ग्रुप इण्डस्ट्रीज, हल्द्वानी, सोप स्टोन के भण्डारण हेतु अनुमति / अनुज्ञायें जारी करने, भीमताल में स्थित आणु नाले के दिशा परिवर्तन करने हेतु फेज वाइज एस्टीमेट, इत्यादि पर समिति के सम्मुख निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। सड़क मार्ग सम्बन्धी समस्त डी. पी. आर. शासन को प्रेषित कर दिये गये है।

अध्यक्ष/ जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बिन्धित विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण खण्ड, खनन विभाग, वन विभाग, सिचाई विभाग इत्यादि को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के निस्तारण हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता यू.पी.सी.एल, क्षेत्रीय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ससमय आवेदन को अतिप्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करे, साथ ही पर्यटन क्षेत्र, फॉर्मा, विनिमार्णक क्षेत्र, एग्री प्रोसेसिंग क्षेत्र के निवेशकों के साथ धनराशि रू. 90 करोड़ के एम.ओ.यू. सम्पादित किये गये। एम.ओ.यू. सम्पादित करने वाले प्रमुख निवेशक श्री शोभित: बंसल, श्री सुदीप अग्रवाल, श्री अनुराग सोलंकी, श्री अर्पित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उद्योग संघ एवं उनके जनप्रतिनिधि से आग्रह किया कि, उत्तराखण्ड राज्य नया एवं पर्वतीय राज्य है, इसलिए व्यापारियों को उद्योग से सम्बन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परन्तु जनपद स्तरीय विभाग आपकी समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध हैं। एवं यह भी आग्रह किया कि, आप समस्त विभागों के साथ आपसी ताल मेल बना कर अपना कार्य करेंगे, तो यह जनपद के औद्योगिक विकास को एक और नई दिशा प्राप्त होगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, महाप्रबन्धक उद्योग सुनील पंत , कोषाधिकारी हेम कांडपाल सहित हिमालय चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सचिव के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें