जिला न्यायाधीश उधम सिंह नगर की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य देख रेख अधिनियम -2017 के अंतर्गत बैठक का आयोजन कार्यालय जिला न्यायालय में किया

रूद्रपुर

आज जिला न्यायाधीश उधम सिंह नगर श्री प्रेम सिंह खिमाल की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य देख रेख अधिनियम -2017 के अंतर्गत बैठक का आयोजन कार्यालय जिला न्यायालय में किया गया I राज्य में संचालित 92 सरकारी एवं गैर सरकारी मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों को राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण में पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें से जनपद उधम सिंह नगर में 07 नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों को पंजीकृत किया गया है I जनपद में पंजीकृत केन्द्रों का समय–समय पर निरीक्षण किया जाना है जिस हेतु जल्द ही समिति का गठन किया जायेगा I
समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र फुल्सुंगा, रुद्रपुर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति स्वास्थ्य देखभाल हेतु उक्त केंद्र का उपयोग किया जा सके I समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर खुले में विचरण कर रहे विक्षिप्त जनों की सूचना जल्द से जल्द मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड को उपलब्ध कराई जाए I
सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल संचालकों को मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा हेतु विद्यालयों में काउंसलर तैनात करने के निर्देश दिए गये ताकि समय समय पर छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जा सके I
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एस.डी.एम. मनीष बिष्ट, मनोचिकित्सक डॉ. ईश कुमार डल्ला, डॉ. माधवी अवस्थी, सचिन चौहान, उमेश पाल आदि मौजूद रहे I

Ad

सम्बंधित खबरें