हल्द्वानी: नैनीताल जिले में 29 और 31 मार्च को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में भारत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। सभी अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्रों में तत्पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तराखंड के कुछ स्थानों में 29 और 31 मार्च को ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके मद्देनजर नैनीताल जिले में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की आशंका है कि जिले भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और ओलावृष्टि के साथ ही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति और मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जिला प्रशासन ने सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि कार्मिकों और संसाधनों को भी अलर्ट किया जाए। विशेषकर जिले में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने और वर्षा के उपरान्त बैराज, नदियों, नालों में तेज जलप्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों टीमें तैनात कर दी जाएं। साथ ही लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डों द्वारा भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों / स्थानों पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों और गैंग कार्मिकों की तैनाती सातों दिन चौबीस घंटे सुनिश्चित की जाए।
निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी जिला, परगना, विकासखण्ड और सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे। अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन रखेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।