चमोली। रक्षाबंधन से पहले चमोली पुलिस ने दिया न भूलने वाला उपहार।15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के खोए हुए 60 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सकुशल लौटाए।
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व से पहले, चमोली पुलिस ने एक हृदयस्पर्शी पहल की, जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के खोए हुए 60 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सकुशल लौटाए। एक विशेष अभियान चलाते हुए, पुलिस ने चोरी हुए और गुम हुए फोनों का पता लगाया और उन्हें उनके वैध स्वामियों को ट्रैक किया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि मुझे खुशी है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार से पहले हमारी पुलिस टीम आप सभी को ऐसी खुशी दे पाई, हमारी टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी। इस दौरान साइबर सैल द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल दुनिया में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे बेहतर तरीके से ऑनलाइन खतरों का सामना कर सकें।