कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी में बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को रोड किनारे से मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि करोड़ों रुपये के लागत से बनी सिंचाई नहर अब पूरी तरह बनकर तैयार है। इस नहर से सिगड्डी की जनता को कृषि में राहत मिलेगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के साथ रामदयालपुर में बन रही सिंचाई गूलों का भी निरीक्षण किया और समय रहते कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। ऋतु खण्डूडी भूषण ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मालन पुल का निरीक्षण किया। कार्य के प्रगति से नाखुश विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के सख़्त आदेश दिया। उन्होंने वर्षा ऋतु के आगमन से पहले विभाग को मालन पुल के नीचे जमे मलवे को भी हटाने के निर्देश दिया।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024