यूपी के मेरठ के नौचंदी के जयदेवीनगर गली-4 में एक मकान में किराये पर रहने वाले लोगों ने मोहल्ला निवासी कुछ भाजपा पदाधिकारियों पर फायरिंग कर दी।
आरोपी रात के वक्त बालकनी में खड़े होकर मोहल्ले में अश्लीलता दिखा रहे थे। फिर लुंगी डांस करने लगे। इसका कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया। इसी के चलते बवाल हो गया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जबकि बाकी लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान आरोपी वहां से निकल भागे। मामले में एसएसपी से शिकायत की गई, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जयदेवीनगर गली-4 में भाजपा नेता अजित सिंह चौहान और संजय कुमार रहते हैं। अजित सिंह ने बताया कि उनके घर के पास ही एक बहुमंजिला मकान में कुछ युवक किराये पर रहने के लिए आए हैं। ये युवक आए दिन मोहल्ले में उत्पात मचाते हैं। इन लोगों को पूर्व में भी मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी थी। सोमवार रात को भी आरोपी युवक अश्लीलता कर रहे थे और बालकनी में खड़े होकर रात को लुंगी डांस कर रहे थे। इस बात को लेकर विरोध जताया गया तो आरोपी युवकों ने हमला बोल दिया।
कुछ युवकों ने पत्थरबाजी की और हॉकी डंडे लेकर बाकी ने हमला बोल दिया। इस दौरान दो आरोपियों ने छत से खड़े होकर गली में गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली संजय कुमार को पैर में आकर लगी। गली में भगदड़ मच गई और चीखपुकार मच गई। इस दौरान आरोपी धमकी देकर मोहल्ले में फरार हो गए, बाद में भाजपा पदाधिकारियों और एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की गई।
इसके बाद नौचंदी थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। फिलहाल फायरिंग की वारदात की वीडियो फुटेज मिल गई है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम को लगाया गया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।
नौचंदी के जयदेवीनगर में हुई फायरिंग की वारदात की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो को पुलिस को दिया गया है। इस मामले में मकान मालिक से पूछताछ कर सभी किरायेदारों की पहचान और मोबाइल नंबर देने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।