उत्तराखंड की राजधानी में एक थाना प्रभारी को शराब के नशे में गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। राजपुर थाना क्षेत्र के एसओ शैंकी कुमार ने बुधवार देर रात नशे की हालत में निजी कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओ को तत्काल सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एसओ शैंकी कुमार ड्यूटी के बाद निजी वाहन से घर लौट रहे थे। इस दौरान राजपुर रोड पर उनकी कार ने मसूरी डायवर्जन और ओल्ड मसूरी रोड कट के बीच कई वाहनों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार गलत दिशा में जाकर रुक गई और उसका अगला पहिया भी निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद लोगों ने एसओ को घेर लिया। वह वर्दी में नहीं थे और नशे की हालत में नजर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, एसओ की मेडिकल जांच में उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, जो सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर की जाएगी।
फिलहाल एसओ शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उनकी जगह उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
