देहरादून। मौसम विभाग ने 23 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, जनपदों में बरसात और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,बागेश्वर तथा अल्मोड़ा जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात और बर्फबारी हो सकती है। जबकि 20 और 21 मार्च को मौसम शुष्क रहने के साथ 22 मार्च को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात और उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात भी हो सकता है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, तथा पिथौरागढ़, जनपदों में 23 मार्च को हिमपात और बरसात होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जनपदों में 19 मार्च को कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त करते हुए कहीं-कहीं जान माल की हानि होने की भी संभावना जताई है।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024