देहरादून में निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर गहराई से जांच की गई:**

 

देहरादून, 24 फरवरी: देहरादून में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेॅट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में नोडल अधिकारियों और एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चैकलिस्ट के अनुसार कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, उन्होंने उप जिलाधिकारी/एआरओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण करें और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीर्थपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य व्यक्तिगत अधिकारी कलेक्टेॅट वीरेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनिल कुमार, सहित नोडल अधिकारी उपस्तित रहे तथा उप जिलाधिकारी/एआरओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें