प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से अधिक की 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अन्तर्गत यह कार्यक्रम किया। उत्तराखंड राज्य में 1052 करोड़ रुपये की लागत से रूद्रपुर बाईपास का शिलान्यास भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने रुद्रपुर बाईपास के शिलान्यास को वर्चुअल से किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड से विशेष लगाव है।
पिछले दशक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी हुईं। इसमें चारधाम यात्रा मार्ग, दिल्ली देहरादून एक्स्प्रेसवे, इंडो-नेपाल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, और केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे शामिल हैं।
रुद्रपुर बाईपास उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात को बेहतर बनाएगा। यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी, बल्कि औद्योगिक और वाणिज्यिक सेक्टर को भी प्रोत्साहित करेगी।
बाईपास में 2 आरओबी, 6 छोटे पुल, फ्लाईओवर, और 2 रेलवे उपरगामी सेतुएं शामिल हैं। रुद्रपुर एक प्रमुख ऑटोमोबाइल हब है और इसमें 1300 से अधिक कंपनियां स्थित हैं।
प्रधानमंत्री ने यहाँ के लोगों के जीवन में खुशियों का नया संदेश भेजा है। उत्तराखंड के विकास में नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।