प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर पीएम-सूरज पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर पीएम-सूरज पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस पोर्टल का उद्घाटन उत्तराखंड में सामाजिक उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम-सूरज पोर्टल को अपने राज्य में 490 लाभार्थियों के साथ संवाद का माध्यम बताया। इस पोर्टल के माध्यम से समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों तक विकास की धारा पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक उत्थान पोर्टल के माध्यम से गरीब, पिछड़े, दलित और सफाई कर्मचारियों को ऋण सहायता, आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में गरीबों, दलितों, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्तियों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि आर्थिक सहायता के लिए एससी, ओबीसी, और सफाई कर्मचारियों को एक लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में भी विकसित भारत के संकल्प के अनुसार गांवों में विकास के कई कार्य किए गए हैं। गरीबों के लिए योजनाओं को गांवों में पहुंचाने के लिए सरकार ने कई पहल की है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, और पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।

इस पोर्टल के माध्यम से समाज में वंचित और सफाई कर्मियों को अधिक सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मिलेगी। यह पहल न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।

Ad

सम्बंधित खबरें