किच्छा चीनी मिल प्रबंधन की हीलाहवाली एवं परिवहन महकमे की लापरवाही बनी मुसीबत का सबब ।

गैर व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा उड़ाई जा रही आदेशो की धज्जियां।

 

आए दिन उक्त वाहनों से हो रहे हैं हादसे।

 

हल्दूचौड़।

चीनी मिल किच्छा अंतर्गत आने वाले भावर के गन्ना सेंटरों से चीनी मिल तक गन्ने की सप्लाई में लगी बेतरतीब गन्ने से ओवरलोड लदी टैक्टर ट्रालियां आए दिन दुर्घटनाओ को अंजाम दे रहे है।

परिवहन नियमों को ताक पर रख गैर कामर्शियल वाहनों से ब्यवसाय कर रही टैक्टर ट्रालियों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली राहगीरों के जी का जंजाल बने हुए हैं।लोगों कहना है कि यदि इन ओवरलोड गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रोक नही लगायी गयी तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। देर रात हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के निकट ओवरलोड ट्राली में टकराने दो बाइक सवारों के गंभीर रूप घायल होने का प्रकाश में आया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर सायं एक गन्ने से लदी ट्राली का टायर फट जाने पर चालक द्वारा बिना किसी संकेत के पूरी रात ट्राली राजमार्ग पर खड़ी कर दी जिसमे टकरा कर बाइक सवार दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं इधर देर रात हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने उक्त वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही है ।हालाकि राजमार्ग पर नियमों के पालन किए जाने का दंभ भरते हुए परिवहन महकमे के एआरटीओ समेत सचल दस्ता दिनभर सक्रिय रहता है किंतु नियमों की धज्जियां उड़ा रहे उक्त वाहनों के आने पर मुंह फेर लिया जाता है जिस कारण इनके हौसले बुलंद हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें