नव दिवसीय आवासीय वर्ग का सम्पूर्ति कार्यक्रम सम्पन्न ।

 

संस्कृत भारती उत्तरांचलम् कुमाऊं संभाग द्वारा आयोजित आवासीय प्रबोधन वर्ग का सम्पूर्ति कार्यक्रम राम मन्दिर धर्मशाला रेलवे बाजार हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ । यह आवासीय प्रबोधन वर्ग 1 जनवरी से 9 जनवरी पर्यंत चल रहा है जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर जोगेंद्र सिंह खुराना निदेशक कृष्णा रिसर्च सेंटर , विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रदीप बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा हल्द्वानी तथा सारस्वत अतिथि श्री दिनेश लोशाली जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्षा श्रीमती जानकी त्रिपाठी जी ने की । वर्ग अधिकारी श्रीमान कैलाश पंत जी और सर्वव्यवस्था प्रमुख श्रीमान प्रकाश भट्ट जी रहे मुख्य अतिथि डॉक्टर जोगेंद्र सिंह खुराना जी ने कहा की संस्कृति के संवर्धन के लिए संस्कृत भारती द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने अपने कृष्णा रिसर्च सेंटर में भी संस्कृत संभाषण के शिविर लगाने का आश्वासन दिया । विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रदीप बिष्ट जी ने कहा कि संस्कृत से ही भारत की प्रतिष्ठा है । भारत की प्रतिष्ठा यदि किसी चीज से है तो वह है संस्कृत और संस्कृति । हमें इसे आगे बढ़ना ही चाहिए और संस्कृत भारती का यह विश्व व्यापी कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है । सारस्वत अतिथि श्री दिनेश लोशाली जी ने भी हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के द्वारा संस्कृत भारती के सहयोग से संभाषण शिविर के आयोजन करने का आश्वासन दिया । श्रीमती जानकी त्रिपाठी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । और संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत प्रचार के लिए होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जगदीश चंद्र पांडेय ने किया प्रांत शिक्षण प्रमुख राघव झा जी ने संस्कृत भारती द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में वर्ग शिक्षण प्रमुख दीप चन्द्र जोशी ने वर्ग का वृत्त प्रस्तुत किया । वर्ग के मुख्य शिक्षक श्री जगदीश चंद्र जोशी द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया ।वर्ग में कुल 43 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया । कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री डॉक्टर चंद्र प्रकाश उप्रेती, ज्योति प्रकाश, अंकित पांडेय, प्रकाश चन्द्र जांगी, डॉक्टर कमल चंद्र बेलवाल, ,डॉक्टर हेमंत जोशी, डॉ नीरज जोशी ,संजय भट्ट, न कुमारी उमा सैनी ,जतिन जोशी, अब्दुल कवि, निशान्त, निष्कर्ष , अभिषेक परगाईं, नाज़िया, आदि उपस्थित रहे ।

Ad

सम्बंधित खबरें