
हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला स्थित नबी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद मकान से नवविवाहिता का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान जेबा खानम उर्फ मोना के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल जनवरी में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा से हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों को जब मकान से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर जब भीतर प्रवेश किया तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था, और उसके चेहरे व गले पर चोट के निशान मौजूद थे।
मृतका की बड़ी बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और उसकी जान को खतरा है। इसके बाद परिवार ने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन न तो जेबा और न ही उसके पति समीर से बात हो सकी। संदेह के आधार पर परिवार सोमवार शाम मंगलौर पहुंचा, जहां मकान बंद मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मकान में शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। एसपी हरिद्वार देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव के गले और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। महिला का पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि शव लगभग 50 घंटे पुराना हो सकता है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने IPC की धारा 304B (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
