वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग में थाना कोतवाली प्रभारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पब्लिक पुलिसिंग का पाठ पढ़ाय

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग में थाना कोतवाली प्रभारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पब्लिक पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। आमजन से कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी हिदायत दी कि आमजन से नरम व्यवहार रखें, पीड़ितों को न्याय दिलाएं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें।त्योहारी सीजन और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बरतने के लिए कहा। स्पष्ट किया कि केवल बोलने से काम नहीं चलेगा। जमीनी स्तर पर काम करके दिखाना होगा, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान अच्छा काम करने वाले 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरस्कृत भी किया।

गुंडा व गैंगस्टर की कार्यवाही में लाएं तेजी

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि थाना क्षेत्र में चेकिंग केवल अधिकारियों के कहने पर हो रही है, जो उचित नहीं है। आदतन अपराधियों के विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर की कार्यवाही तेजी लाएं। कहा कि वाहन चोरी के मामलों में ई-एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की कोताही न हो अन्यथा परिणाम भुगतान को तैयार रहें। बलवे से सम्बन्धित मुकदमों में कार्रवाई तेज करें।

नशा तस्करों और नशेड़ियों की बनाएं लिस्ट

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि जनपद में नशा तस्करों व नशेड़ियों की सूची हर थानों में अपडेट की जाए। पुलिस अधीक्षक नगर व देहात के पर्यवेक्षण में नशे के आदी युवाओं की काउंसलिंग कराई जाए। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर रिस्पांस टाइम सुधारने के निर्देश दिए। ऐसा न होने पर संबंधित प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।

इनको किया गया पुरस्कृत

पिछले महीने संगीन अपराधों का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाने पर एसएसपी ने शहर कोतवाली में तैनात रहे उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक प्रवीण रावत, कांस्टेबल कमल मेहरा, राकेश नेगी, मुकेश उनियाल व आशीष अधिकारी, कनखल थानाध्यक्ष रहे नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत व बलवंत, रानीपुर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट, एसओजी उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, थाना कलियर से उपनिरीक्षक विनय मोहन, हेड कांस्टेबल अलियास, कांस्टेबल जमेशद, एलआइयू हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, भगवानपुर थाने से उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु को मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरस्कृत किया।

Ad

सम्बंधित खबरें