जमीन में तीन दिन से उठ रहा धुआं, ग्रामीणों में दहशत

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नारायणबगड़ ब्लाॅक के सिलोड़ी और चिड़िंगा गांव के बीच जंगल में जमीन से पिछले तीन दिन से धुआं उठ रहा है। अचानक जमीन से धुआं उठता देख ग्रामीणों में दहशत थी। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उस स्थान पर खोदाई की। बताया जा रहा है कि सूखे पेड़ में आग लगने के कारण यह धुआं उठ रहा है। जानकारी के मुताबिक सिलोडी मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे पिछले दो-तीन दिन से जमीन से धुआं निकल रहा था। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में थे। उन्होंने इसकी सूचना ब्लाॅक प्रमुख और प्रशासन को दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खोदाई की। ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश औलिया ने बताया कि यहां कोई बड़ा पेड़ टूटा होग जो मलबे में दबकर भूमिगत हो चुका था। उसमें आग लगने से वह भूमि के भीतर ही जल रहा था। जिसका धुआं जमीन में एक जगह से गुबार की तरह निकल रहा है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल दीपक नेगी, ग्राम प्रधान सरस्वती देवी, जसपाल सिंह, कुंवर सिंह, रणजीत सिंह मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें