एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए उनकी प्रारंभिक जांच खोलने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पंचायत चुनाव और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों की गहन समीक्षा की गई।

एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए उनकी प्रारंभिक जांच खोलने के निर्देश दिए। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। CCTV कंट्रोल रूम टीम को चर्चित लिफाफा गैंग के खुलासे में अहम भूमिका के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी दस्तावेज मिलने पर कठोर कार्रवाई हो और इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बरसात के मौसम को देखते हुए एसएसपी ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड में रहने और आपात स्थिति में त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिए।

एसएसपी मीणा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए चौकसी और निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। चुनाव प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और संवेदनशील बूथों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

शहर में स्टंटबाजी, ओवरस्पीड, नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय करने की बात भी कही गई। नाबालिगों के वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। लंबित माल और विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित सभी थाना, चौकी, सीपीयू व यातायात प्रभारी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें