डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया

देहरादून, डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद की गई है।घटना के अनुसार, अभियुक्त घटनास्थल के पास चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में मजदूरी कर रहे थे। मौका देखकर उन्होंने बंद घर में हाथ साफ कर दिया। अभियुक्त से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी मजदूरी करते हुए अपने एक साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।पुलिस ने अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें गठित की थी। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जाएगा।यह घटना दोईवाला क्षेत्र में हुई जिसमें चोरी के बाद घर से 40,000 रुपये के साथ चैन, मंगलसूत्र, और इन्वेटर में लगी बैटरी भी चोरी की गई थी। पुलिस ने अपराध सख्या 108/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।उपनिरीक्षक रमन सिंह बिष्ट, अ. उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, हे.कानि देवेन्द्र नेगी, हे.का. दरबान नेगी, कानि धर्मेन्द्र नेगी, कानि दिनेश रावत, और कानि विकास रावत इस कार्रवाई में शामिल थे।यह घटना स्थानीय पुलिस की सक्रियता को दिखाती है और समाज के लिए सुरक्षित और न्यायपूर्ण माहौल बनाने के लिए उनके प्रयासों को प्रशंसा की जाती है।

Ad

सम्बंधित खबरें