विजिलेंस की टीम ने विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियन्ता को 10,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियन्ता को 10,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के मुताबिक आज 20.09.2024 को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीता अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त पुत्र ललित चन्द्र पन्त निवासी ग्राम पाली तहसील व थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी अमरावती कालोनी, फेस-1, लाल सिंह वाली गली, हल्द्वानी जिला नैनीताल को शिकायतकर्ता से 10,00 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उनके द्वारा विधुत यांत्रिकी खण्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल में कोटेशन कार्यादेश के आधार पर 3,00,000 रूपये का कार्य उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था। जिसकी भुगतान के एवज में सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त, को आज 20-09-2024 को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुये हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी के कार्यालय परिसर से हल्द्वानी सेक्टर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के कार्यालय/आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Ad

सम्बंधित खबरें