चोरी करने वाले शातिर चोर को मुखानी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद कर आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे।

 

 

*मु0FIR N0*-302/23

हल्द्वानी

वादिनी श्रीमती निशा बिष्ट W/O बहादुर सिंह निवासी साई कालोनी लालपुर नायक मुखानी जिला नैनीताल द्वारा उनके घर में अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में तत्काल मु0एफआईआर नं0- 302/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजीत कुमार राठौर के सुपुर्द की गई। पुलिस र्द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का तत्काल अनावरण कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  एस.पी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन एवं  भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष मुखानी श्प्रमोद पाठक* के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ की गई तथा सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। जिसके फलस्वरूप *दिनांक 05-11-2023 को उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गोविन्दपुर गढवाल निवासी कान्हा बिहार के पास थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष* को *वसुन्धरा बैंकट हाल तिराहे RTO रोड मुखानी से गिरफ्तार* कर कब्जे से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।  पुलिस  द्वारा  बरामद माल में एक छोटे से पर्स के अन्दर कान के एक जोडी टाप्स पीली धातु ,  एक जोडी टाप्स की लटकन, 3- एक अदद कान की बाली, पुराना विद्धुत बिल है

पुलिस टीम:में – कॉन्स्टेबल  रविन्द्र खाती कॉन्स्टेबल श्री मनीष उप्रेती कांस्टेबल श्री सुनील आगरी शामिल रहे

 

*मीडिया सेल हल्द्वानी*

*जनपद नैनीताल।*

Ad

सम्बंधित खबरें