लालकुआं।
कड़ाके की ठंड के चलते जहां तापमान में भारी गिरावट दिखाई दे रही है वहीं हल्दूचौड़ में आगामी 28जनवरी को होने जा रहे व्यापार मंडल के चुनाव ने कड़ाके ठंड में चुनाव मैदान में अपनी बैतरणी पार लगाने की आस संजोए व्यापारी नेताओं का पसीना निकालना शुरू कर दिया है ।
देवभूमि व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर के दिशा-निर्देशन में देवभूमि के सबसे मजबूत व्यापारी संगठन देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा हल्दूचौड़ इकाई के लिए 28 जनवरी को चुनाव की घोषणा किए जाने के उपरांत चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही तमाम पदों के भिन्न भिन्न दावेदार जनसम्पर्क में भी जुट गए हैं। इधर व्यापार मंडल के प्रथम बार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हो रहे चुनावों को लेकर व्यापारियों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है।व्यापारियों का कहना है की उन्हें पहली दफा मतदान प्रक्रिया से व्यापारी हितों को लेकर कटिबद्ध नेताओं को चुनने का अवसर मिल रहा है लिहाजा वह उक्त चुनाव में कर्मठ ईमानदार चरित्रवान लोगों के पक्ष अपना मतदान करेंगे और व्यापारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले चरित्रहीन लोगों को आइना दिखाने का कार्य करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के द्वितीय दिवस प्रातः काल से व्यापारी नेताओं और व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाक्स।
देवभूमि व्यापार मंडल के चुनाओं के मध्येनजर प्रदेश अध्यक्ष ने की आचारसंहिता की घोषणा।
उपजिलाधिकारी को पत्र भेज चुनाव के मध्येनजर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद किए जाने की मांग।
लालकुआं।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि हल्दूचौड़ ईकाई के 28 जनवरी 2024 को होने वाले चुनावों के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है।निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु हर्ष जलाल को चुनाव अधिकारी और अतुल गुप्ता जगमोहन चिलवाल आफताब हुसैन मनोज खुल्बे अजय कृष्ण गोयल को केंद्रीय परवेक्षक
बनाया जा चुका है।
चुनाव संपन्न होने तक यही लोग चुनाव आदि के संबंध मैं जानकारी देने के लिए अधिकृत रहेंगे
उन्होंने सभी व्यापारी मतदाताओं से सोश्याल मीडिया आदि मैं भ्रामक बयानबाजी न करने की अपील करते हुए ईमानदार स्वच्छ चरित्रवान एवं व्यापारी हितों को कटिबद्ध प्रत्यक्षियो को चुनकर देवभूमि व्यापार मंडल के आदर्शों का पालन किए जाने का आह्वान किया है।