वनभूलपुरा पुलिस ने 01 शातिर चोर को नाजायज चाकू के साथ और 02 नशे के तस्करों को 16.66 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी

*प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को *निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत* सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व *असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही* करने के निर्देश पर नैनीताल पुलिस लगातार *अराजकतत्वों पर कार्यवाही* कर रही है।

इसी क्रम में *नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान *एक व्यक्ति को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ इन्द्रानगर रेलवे फाटक बनभूलपुरा से गिरफ्तार* कर धारा- 4/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
*गिरफ्तारी-*
मुकेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0विष्णु वर्मा निवासी- लखीमपुर खीरी कस्बा मेलानी उ0प्र0 हाल निवासी- मुरारी नगर मण्डी हल्द्वानी
उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में आर्म्स अधिनियम, चोरी आदि में अभियोग दर्ज हैं।
*पुलिस टीम-*

1- कानि0 सुनील कुमार
2- कानि0 मुनेन्द्र कुमार

*पुलिस की गिरफ्त में 02 स्मैक तस्कर*

पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था व गश्त के दौरान *नदीम पुत्र अनीश* निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड, थाना बनभूलपरा जनपद नैनीताल उम्र-22 वर्ष के *कब्जे से 9.10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार* किया गया। जिसके विरूद्ध धारा-8/21 एनडीपीएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2-उ0नि0 निधि शर्मा
3-का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4-का0 दिलशाद अहमद

*2- पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान अमन पुत्र मो0 जफर* नि0 मोहम्मदी चौक के पास छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 18 वर्ष के *कब्जे से 7.56 ग्राम स्मैक बरामद* कर रजा गेट से गोजाजाली को जाने वाले रास्ते पर 100 मीटर लगभग थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल से *गिरफ्तार* किया गया। जिसके विरूद्ध धारा-8/21 एनडीपीएस अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2-उ0नि0 अनिल कुमार
3- का0 नरेन्द्र गिरी

Ad

सम्बंधित खबरें