हल्द्वानी। एक महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता वंदना बोरा, जो ग्राम कपकोट बरहेनी बाजपुर उधम सिंह नगर की निवासी हैं, ने अपनी तहरीर में बताया कि उनका विवाह 2014 में मधुबन कॉलोनी मुखानी निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र चंदन बरा से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल में ससुर वीरेंद्र सिंह द्वारा उन्हें लगातार मारपीट का सामना करना पड़ा। इससे परेशान होकर उन्होंने 2019 में अपने मायके जाने का निर्णय लिया और तब से वहीं रह रही हैं। वंदना बोरा ने बताया कि वह वर्तमान में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम, नैनीताल रोड पर काम करती हैं। उनका आरोप है कि जब वह शोरूम से छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर जा रही थीं, तो उनका ससुर वीरेंद्र सिंह उनका पीछा करता था और उनके साथ छेड़छाड़ करता था। 10 सितंबर को, जब वंदना अपनी सहकर्मी सुमन के साथ छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर जा रही थीं, तब उन्होंने देखा कि उनका ससुर शोरूम के बाहर खड़ा था। जैसे ही वह आगे बढ़ी, वीरेंद्र ने उनका पीछा शुरू कर दिया और जब उन्होंने ससुर से पूछा, तो उसने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। वंदना ने बताया कि जब वह किसी तरह श्रम विभाग वाली गली में पहुंची, तो ससुर भी वहीं पहुंच गया और अश्लील हरकत करने लगा। इस पर उसने शोर मचाया, जिससे शोरूम के स्टाफ अमित जोशी और नवीन मेहता वहां पहुंचे और उसे बचाया। पीड़िता ने दावा किया कि उसके ससुर की गंदी नियत विवाह के समय से ही रही है। पुलिस ने वंदना की तहरीर के आधार पर ससुर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सम्बंधित खबरें
8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार
December 8, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 घंटे में स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार**
December 6, 2024
सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी श्री हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई*
December 6, 2024
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,* *लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा*
December 6, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा* *01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार*
December 6, 2024
उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती राजनीति शास्त्र में 22 व भूगोल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल
December 6, 2024
राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार* *100 से अधिक स्थानों पर मौजूद हैलीपैड के जरिए हवाई यातायात का मजबूत नेटवर्क तैयार*
December 6, 2024