हल्द्वानी में शर्मनाक घटना सामने आई है। एक महिला ने पड़ोसी युवक पर अश्लील हरकत करने और रास्ते में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है और हल्द्वानी में प्राइवेट नौकरी करती है। महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी युवक ने पिछले एक महीने से उसे गंदी निगाहों से देखना शुरू कर दिया था और जब उसने युवक से संपर्क कम किया तो वह रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था।
18 दिसंबर को महिला घर पर अकेली थी, तब युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। महिला ने विरोध किया, तो युवक ने उसे मारा-पीटा और धमकी देते हुए भाग गया। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने घर से कुछ नगदी भी चुराई।
शिकायत पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी ने युवक की काउंसलिंग की और चेतावनी दी थी, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं। महिला का कहना है कि दो दिन बाद युवक फिर घर पर आया, और चौकी में बुलवाने का बदला लेने की धमकी देकर मारपीट की। महिला इस घटना से काफी डर गई है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक रोहित करमियाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।