दिनेशपुर। एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत की और कानूनी कार्रवाई करने पर धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 29 अगस्त की रात को वह अपने कमरे में सो रही थी, जबकि उसके सास और ससुर बाहर सो रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी खिड़की से अंदर घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। महिला द्वारा शोर मचाने पर उसके सास और ससुर भी कमरे में आ गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया।
आरोपी युवक के पकड़े जाने के बाद, उसके पिता और भाई भी मौके पर पहुंच गए और महिला के परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने पर परिवार को देख लेने की धमकी दी, जिससे पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।
दिनेशपुर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी एसओ नंदन रावत ने पुष्टि की है कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है और पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।