युवती ने तीन साल तक एक शोहदे के हाथों शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहा।थाने में दी तहरीर

हल्द्वानी में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में एक युवती ने तीन साल तक एक शोहदे के हाथों शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहा।

युवती, जो अपने परिवार के साथ रहती है, ने बताया कि जवाहर नगर निवासी चंदन लगातार उसके पीछे पड़ा रहता था। पहले तो वह स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ गईं, तो युवती को पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

युवती के पिता ने कई बार चंदन को समझाया, लेकिन उसकी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। उन्होंने चंदन के परिवार से भी शिकायत की, जिसके बाद कुछ समय के लिए स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन चंदन फिर से हरकत पर उतर आया।

12 अक्टूबर को चंदन ने युवती के घर में घुसकर उसे परेशान किया। जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की, तो उसने उसका मुंह दबा दिया। युवती के पिता जब तक वहां पहुंचे, चंदन मौके से भाग गया।

अब पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें