रूड़की। ग्राम पनियाला में कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला ग्राम निवासी सद्दाम (21) अपने दोस्तों के साथ गांव के ही ग्राउंड में क्रिकेट खेलता था। बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पहले बॉल पास के ही एक खेत में चली गई। आरोप है कि जब सद्दाम बॉल लेने के लिए गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। रविवार को मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया। रविवार देर शाम फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। वहीं इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नसीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है । चिकित्सकों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024