- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई. ये हादसा मंगलवार शाम पेश आया, वह हल्द्वानी से उधम सिंह नगर जा रहे थे. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, रावत ने कहा कि टक्कर के बाद उन्हें हल्की चोट आई है और उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई है.
ट्विटर पर दी जानकारी
हरीश रावत ने ट्विटर पर एक्सिडेंट की जानतारी दी है. उन्होंने लिखा,”हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है.”
उन्होंने आगे लिखा,”सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं.” दुर्घटना के कारण उनके सीने में चोट लगने की खबरें हैं और रावत के साथ यात्रा कर रहे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और अन्य सहयोगियों को भी चोटें आई हैं.
देर रात हुआ हादसा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात 12:15 बजे हुई, जिसमें रावत को चोटें आई हैं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए. सीने में दर्द की शिकायत के बाद रावत को अस्पताल ले जाया गया था. अब खुद पूर्व सीएम ने साफ कर दिया है वह ठीक है और उन्हें मामूली चोटे आई हैं.