
रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ले में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना गणेश चौक के पास की बताई जा रही है, जहां एक युवक की पटाखों और अन्य सामान की दुकान है। मोहल्ले के ही एक अन्य व्यक्ति ने चौक पर पटाखे चलाने शुरू किए। दुकानदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची।
विवाद की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तनाव को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली भी ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत करा दिया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
