राज्य के तीन जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई

देहरादून। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश से आज कुछ इलाकों को राहत मिल सकती है, लेकिन राज्य के तीन जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के गढ़वाल मंडल के दो और कुमाऊं मंडल के एक जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली, तथा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है। हालांकि, 23 से 25 अप्रैल तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे अधिकांश जिलों को कुछ दिनों की राहत मिल सकती है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड और मैदानों में गर्मी के बीच यह मौसम परिवर्तन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना से जनजीवन में थोड़ी सामान्यता लौट सकती है।

Ad

सम्बंधित खबरें