दूध की सप्लाई देकर लौट रहे वाहन में एकाएक आग लगी

हल्द्वानी। दूध की सप्लाई देकर लौट रहे वाहन में एकाएक आग लग गई। वाहन में मौजूद चालक और एक अन्य व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थाना पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि चालक के पास 80,000 रुपए कैश भी थे, जो उसने दूध बेचकर कमाए थे, लेकिन आग की लपटों में यह सब जलकर खाक हो गया। इस घटना में वाहन में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें