समुदाय विशेष के युवक ने होटल में कमरा लेने के लिए दूसरी समुदाय की युवती की आईडी का गलत इस्तेमाल करने पर हुआ हंगामा

भीमताल (नैनीताल)। भीमेश्वर मंदिर मार्ग स्थित एक होटल में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लगा कि उसने होटल में कमरा लेने के लिए दूसरी समुदाय की युवती की आईडी का गलत इस्तेमाल किया। इस मामले को लेकर युवती के परिजन होटल पहुंचे और हंगामा किया।

सूचना मिलने पर भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में मौजूद युवक और युवती से पूछताछ की। उसके बाद युवक को थाने ले जाया गया।

हल्द्वानी निवासी युवती के चाचा ने आरोप लगाया कि युवक और उसके साथ आई युवती ने होटल में कमरा लेने के लिए उनकी भतीजी की आईडी का उपयोग किया। चाचा ने कहा कि भतीजी की आईडी लगाने का उद्देश्य उसकी छवि को धूमिल करना था।

इस बीच, विवाद के बाद कुछ हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक और युवती दोनों ही एक ही समुदाय से हैं, जबकि होटल में जिस आईडी का इस्तेमाल किया गया वह युवती हिंदू समुदाय की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई करेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें