उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर थाना, देहरादून द्वारा साइबर धोखाधड़ी के एक मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर थाना, देहरादून द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। साइबर धोखाधड़ी के एक मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह से जुड़े हुए थे, जिनके तार दुबई, चीन और पाकिस्तान में सक्रिय साइबर ठगों से जुड़े पाए गए हैं। इन आरोपियों ने देहरादून निवासी एक पीड़ित से लगभग 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पीड़ित ने naukri.com पर नौकरी की तलाश करते हुए इन साइबर ठगों के जाल में फंसकर बड़ी राशि का भुगतान किया था। इसके बाद उन्हें विभिन्न जानी-मानी कंपनियों के नाम से फर्जी ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क किया गया और फर्जी इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के नाम पर धोखा दिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अलमास आजम, अनस आजम, और सचिन अग्रवाल शामिल हैं। इनके पास से 06 मोबाइल फोन, 42 बैंक पासबुक/चेकबुक/डेबिट कार्ड, 16 सिम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने दुबई, चीन, और पाकिस्तान से अपने संबंधों को स्वीकार किया है, और इनके मोबाइल में व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से किए गए साइबर लेन-देन की चैटिंग भी पाई गई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के फर्जी ऑनलाइन ऑफर्स या धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को दें।

Ad

सम्बंधित खबरें