
काशीपुर। ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आकर मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने ने सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में हंगामा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी मालधन तुमड़िया डैम निवासी बग्गा सिंह (36) पुत्र बंता सिंह अपने भतीजे शिव सिंह (13) पुत्र हरकेश सिंह को दवा दिलाने के लिए मां प्रीतो कौर (69) के साथ काशीपुर स्थित निजी अस्पताल जा रहे थे। बुधवार रात गढ़ीनेगी स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक भाग गया।विज्ञापन
आक्रोशित परिजनों ने सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में हंगामा काटा। बंता सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरकेश सिंह लकवा ग्रस्त है। हरकेश का इकलौता बेटा शिव सिंह कई दिन से बीमार था। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ अभी तहरीर नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
