नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की जम कर पिटाई

हल्द्वानी में नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर जमकर पिटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, मंडी चौकी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तीन युवक एक गांव में लड़की के घर के पास घूम रहे थे। अंधेरा होने पर वे अचानक घर में घुस गए, जिससे ग्रामीणों को संदेह हुआ।

पूछताछ में पता चला कि युवक आगरा के निवासी हैं, और इनमें से एक हल्द्वानी में रहकर काम करता है, जिसका नाबालिग लड़की से संबंध था। युवक पायल गिफ्ट के तौर पर देने आए थे, जबकि लड़की अपनी दादी के साथ घर में थी, उसके माता-पिता बाहर थे।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें